Main Slideप्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में पांच हजार से ज्यादा नए मरीजों की हुई पुष्टि, पिछले 24 घंटों में 154 की मौत

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण  के   5,535 नए मरीज सामने आए और 154 की मौत दर्ज की गई। 5,860 संक्रमितों  को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया।  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में  कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 17,63,055तक पहुंच चुका है और अब तक 16,35,971 मरीज  स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। 79,738 मरीज सक्रिय बताये गए हैं जबकि 46,356 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

मुंबई में  वीरवार  को  कोरोना संक्रमण के  924 नए मरीजों  की पुष्टि  हुई और 12 संक्रमितों की  मौत दर्ज की गई।  1,192 संक्रमितों  को  इलाज के बाद स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल  से घर भेज दिया गया।  स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार  मुंबई  में  कुल संक्रमित मरीजों  का आंकड़ा अब बढ़कर   2,72,449 तक पहुंच चुका है और इनमें से कुल  2,49,903 मरीज अब तक स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।  अब तक 10,62 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है  जबकि 8,474 सक्रिय बताये गए हैं जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि  महाराष्ट्र में  बुधवार को कोरोना संक्रमण के 5,011 नए मामले सामने आये  थे और 100 संक्रमितों की  मौत दर्ज की गई थी।  6,608  मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर इलाज के बाद घर भेज दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राज्‍य  में कुल संक्रमितों का आंकड़ा  बढ़कर  17,57,520  तक पहुंच चुका था।  80,221 मरीज सक्रिय थे  जबकि 16,30,111 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे।  कुल 46,202 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत दर्ज की गई थी ।

मुंबई में बुधवार को कोरोना  के  871 नए मरीजों की पुष्टि हुई  थी और  16 संक्रमितों की मौत दर्ज हुई थी। 1372 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था । स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी मुंबई में बुधवार को कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,71,525 तक पहुंच गया था।  जिसमें  से 2,48,711 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे।  कुल 10,612 मरीजों की मौत हो चुकी थी जबकि 8,658 मरीज  सक्रिय बताये गए थे।

Related Articles

Back to top button