LIVE TVMain Slideदेशमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर एक दिन में आये 1528 नए मामले

मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,528 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 1,89,546 हो गयी है.

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,138 हो गयी है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में चार, तथा भोपाल, जबलपुर,सागर, सतना, खंडवा में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Coronavirus Updates: 24 घंटे में मिले कोरोना के 48648 नए मरीज, 563 मौतें,  अब तक 80.88 लाख केस

उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 726 मौत इंदौर में हुई हैं, जबकि भोपाल में 503, उज्जैन में 99, सागर में 131, जबलपुर में 216 और ग्वालियर में 172 लोगों की मौत हुई है. बाकी मौत अन्य जिलों में हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 378 नए मामले भोपाल जिले में सामने आए

Unlock 5 के 7वें दिन स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- कोरोना पर रोक लगाने की रणनीति  सफल

जबकि इंदौर में 313, ग्वालियर में 96 और जबलपुर में संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 1,89,546 संक्रमित लोगों में से अब तक 1,76,006 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 10,402 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 917 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप फिर तेज, 2737 नए मामले , 24 घंटों में 19 और  मरीजों की मौत - corona outbreak again in delhi 2737 new cases 19 more  patients died

वहींं, कल खबर सामने आई थी कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. 21 नवंबर यानी आज रात से यह नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप फिर तेज, 2737 नए मामले , 24 घंटों में 19 और  मरीजों की मौत - corona outbreak again in delhi 2737 new cases 19 more  patients died

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 21 नवंबर से अगले आदेश तक हर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. यह कर्फ्यू राज्य के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, विदिशा और रतलाम जिलों में लगाया गया है. जो लोग आवश्यक सेवाओं के लिए सर्विस करते हैं या फैक्टरियों में काम करते हैं उन्हें इस कर्फ्यू से छूट मिलेगी.

Related Articles

Back to top button