प्रदेशमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में सामने आए 5,640 नए कोरोना मामले,पिछले 24 घंटे में 155 संक्रमितों की हुई मौत

महाराष्ट्र में 5,640 नए मामले सामने आने के बाद राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 17,68,695 तक पहुंच चुकी है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना पॉजिटिव 155 लोगों की मौत दर्ज की गई और 6,945 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। राज्‍य में  कुल 78,272 मरीज सक्रिय बताये गए हैं जबकि इस महामारी  के कारण अब तक कुल 46,511 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्‍य में  कुल 16,42,916 लोग इस महामारी के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

मुंबई में  शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1031 नए मरीज सामने आये और 13 लोगों की मौत दर्ज की गयी।  553 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। राजधानी मुंबई में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 2,73,480  तक  पहुंच चुका है और  2,50,456 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। मुंबई में  इस महामारी के कारण कुल 10,637 संक्रमितों की मौत हो चुकी है जबकि  9,046 मरीज सक्रिय बताये गये हैं।

महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 5,535 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 154 की मौत दर्ज की गई। 5,860 लोगों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 17,63,055 तक पहुंच गयी थी और अब तक 16,35,971 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे। 79,738 मरीज सक्रिय बताये गए थे जबकि 46,356 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत दर्ज की गयी थी।

वहीं राजधानी मुंबई में वीरवार को कोरोना के 924 नए मरीज सामने आये थे और 12 संक्रमितों की  मौत दर्ज की गई थी। 1,192 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ पाए जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार  मुंबई  में  कुल संक्रमितों  का आंकड़ा  बढ़कर  2,72,449 तक पहुंच चुका था और इनमें से कुल  2,49,903 मरीज अब तक स्‍वस्‍थ पाये गए थे। कुल 10,624 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत दर्ज की गयी थी जबकि 8,474 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज हो रहा है।

Related Articles

Back to top button