LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य
बड़ी खबर : देश में कोरोना जांच का आंकड़ा पंहुचा लगभग 13 करोड़ के पार
कोरोनावायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में 20 नवंबर को देश में कुल जांच का आंकड़ा 13 करोड़ को पार कर गया।
देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के शनिवार को जारी आंकड़ों में बताया गया कि 20 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 13 करोड़ 6 लाख 57 हजार 808 पर पहुंच गया है। इसमें 20 नवंबर को 10 लाख 66 हजार 22 जांच की गई।
कोरोनावायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिए देश में दिन-प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सितंबर को 1 रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकॉर्ड है।