LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप ब्राजील में संख्या पहुंची 60 लाख के पार

ब्राजील में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 38,397 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 60,20,164 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की देर रात इसकी जानकारी दी।

Coronavirus In World Live Update Covid 19 Cases In Italy Iran China Wuhan Us France Pakistan Spain Germany Uk Norway South Korea - Corona World Live: दुनियाभर में साढ़े तीन लाख से

इस दौरान 552 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 1,68,613 हो गई है जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 लाख 40 हजार पहुंच गया है।

इससे 1 दिन पहले ब्राजील में कोरोना के 35,918 नए मामले सामने आए थे और 606 मरीजों की मौत हुई थी।

Related Articles

Back to top button