Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर

स्कूल पहुंचे 150 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित,हरियाणा सरकार ने 30 तक बंद किए सभी स्कूल :-

हरियाणा के स्कूलों में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के मामले पाए गए थे. ऐसे में स्कूलों में कोरोना संक्रमित छात्रों और शिक्षकों की संख्या बढ़कर 150 पहुंच चुकी है। 150 बच्चे कोरोना के शिकार हुए हैं. ऐसे में हरियाणा सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य में सभी निजी व सरकार स्कूलों को 30 नवंबर तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. 30 नवंबर के बाद राज्य सरकार अब स्कूलों के खोले जाने पर फैसला लेगी।

स्कूल में पहुंचे 150 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित, हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर  तक बंद किए सभी स्कूल - Haryana govt close schools till th november students  tested covid positive coronavirus -
हरियाणा में स्कूलों के खोले जाने के कुछ ही दिन बाद कोहराम मच गया था क्योंकि स्कूलों में कई बच्चें कोरोना संक्रमित पाए गए साथ ही कई शिक्षक भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

रेवाड़ी जिले में 72, जींद में 29, सिरसा में 16, कैथल-महेंद्रगढ़ में 12-12 और हिसार में 6 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 10 शिक्षक भी संक्रमित पाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button