LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशमध्य प्रदेश

लव जिहाद पर कानून को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने दिया ये बड़ा बयान कहा। ..

उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाए जाने के मुद्दे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने निशाना साधा है.

सीएम ने लव जिहाद बिल को लेकर ट्वीट करते हुये कहा कि बीजेपी ने देश को बांटने और साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए लव जिहाद शब्द ईजाद किया है. शादी व्यक्तिगत आजादी का मामला है. शादी को रोकने के लिए लाया जाने वाला कोई भी कानून पूर्णतया असंवैधानिक है.

सीएम ने गहलोत ने एक के बाद एक लगातार 3 ट्वीट कर कहा, ‘यह किसी अदालत में नहीं टिकेगा. प्यार में जिहाद का कोई स्थान नहीं है. वे देश में ऐसा माहौल बना रहे हैं, जहां वयस्क लोगों की सहमति राज्य की दया पर निर्भर हो जाएगी. शादी निजी फैसला है और वे इसमें रुकावट डाल रहे हैं.

यह व्यक्तिगत आजादी को छीनने जैसा है. यह साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की चाल और सामाजिक टकराव को बढ़ाने वाला कदम है. इसके साथ ही संविधान के उस प्रावधान का अनादर है, जिसमें राज्य किसी नागरिक के साथ किसी भी आधार पर किसी तरह का भेदभाव नहीं कर सकता.

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की घोषणा होने के साथ ही वहां इसका विरोध शुरू हो गया है. जमीयत उलेमा-ए- हिंद ने इसका विरोध करते हुये शिवराज सरकार से मांग की है कि वह इस तरह का विधेयक न लाया जाए. जमीयत का कहना है कि पहले से ही इस तरह के कानून हैं. ऐसे में और कोई प्रोपेगंडा कर किसी समुदाय विशेष को बदनाम करने का काम न करें.

Related Articles

Back to top button