भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के लगभग 46,232 नए मामले आये सामने अकड़ा पंहुचा 90 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर अब 90 लाख के आंकड़े को पार कर गया है. देश भर में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 46,232 नए मामले सामने आए हैं.
इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 90,50,597 हो गया है. पिछले 24 घंटे में 49,715 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं लेकिन 564 की मौत भी हुई है. अब तक देशभर में कुल 1,32,726 लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है.
देशभर में 24 घंटों में आए नए मरीजों की संख्या से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की है. यानी रिकवरी में तेजी आई है. फिलहाल रिकवरी रेट 93.67% है, जबकि एक्टिव मरीज़ की दर 4.85% है. देश में कोरोना से डेथ रेट 1.46% है, जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.33% है.
देश में अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 84 लाख 78 हजार 124 है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 39 हजार 747 है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 10 लाख 66 हजार 022 सैंपल टेस्ट हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 13 करोड़ 06 लाख 57 हजार 808 सैंपल की जांच हो चुकी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 23,507 RT-PCR टेस्ट हुए जो अब तक सबसे ज़्यादा हैं. लेकिन कुल संक्रमित मामले जो सामने आए वह 6608 हैं. जबकि 11 नवंबर को जब दिल्ली में रिकॉर्ड सबसे ज़्यादा 8,593 नए मामले सामने आए थे तब RT-PCR टेस्ट की संख्या 19,304 थी.