LIVE TVMain Slideगुजरातदेश

गुजरात : कार-ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुआ बड़ा सड़क हादसा

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में एक हैरान करने वाली दुर्घटना सामने आई है. यहां एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है. गुजरात में हुए इस सड़क हादसे के कारण कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इस घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्रनगर जिले के पाट्डी इलाके में एक कार और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से कुचल गई. टक्कर के बाद कार सड़क के दूसरे हिस्से में जा गिरी. वहीं इस हादसे में सात लोगों की जान जा चुकी है.

Seven people killed in car accident Patdi Surendranagar Gujarat

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के डिप्टी एसपी एचपी दोशी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि पाट्डी इलाके में एक ट्रक और कार की आपस में टक्कर होने के कारण सात लोगों की जान जा चुकी है. घटना के कारण कार पूरी से अस्त-व्यस्त हो चुकी है. वहीं ट्रक को सामने की तरफ से नुकसान पहुंचा है.

बताया जा रहा है कि कार और ट्रक की टक्कर के बाद कार में आग लग गई. वहीं आग लगने के कारण कार के अंदर बैठे लोग जल गए, जिससे कार में सवार लोगों की जान नहीं बच सकी और उनकी मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button