Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर
बलरामपुर – वैध शराब बनाते हुए पकड़ा गया अभियुक्त :-
मंगुरवाहा थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर / प्रभारी निरीक्षक पारस प्रसाद मैं उप निरीक्षक सैय्यद खादिम सज्जाद मय हमराही फोर्स के साथ अवैध शराब निष्कर्षण रोकने के अभियान के अंतर्गत ग्राम मंगुरहवा मौजा महिला मे दबिश दिया गया तो अभियुक्त रामसरन पुत्र लल्लन निवासी मंगुरहवा मौजा महिला थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर अवैध शराब बनाते हुए पकड़ा गया तथा अभियुक्त के कब्जे से 19 लीटर अपमिश्रित अवैध कच्ची शराब तथा नौसादर बरामद किया गया। तथा 1200 लीटर लहन बरामद की गई जिसको मौके पर नष्ट किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 176/2020 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया ।तथा अभियुक्त को रिमांड पर माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है |