LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

अमेरिका में कोरोना का कहर जारी 24 घंटे में आये लगभग 1.67 लाख नए मामले

अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां संक्रमितों की संख्या सवा करोड़ के पास पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1.67 लाख नए कोरोना मामले आए और 1457 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी.

इससे पहले अमेरिका में रिकॉर्ड 2.04 लाख केस आए थे. कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 45 हजार मामले आए और 499 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 32 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 354 लोगों ने दम तोड़ा है.

Record 53,000 new cases reported in 24 hours in US: reports - अमेरिका में  नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 53,000 नए मामले |  World News in Hindi

अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. दुनिया के 47 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 41 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत की आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ 84 लाख के पार पहुंच गई है और 13 लाख 85 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.

कोरोना : अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी, बीते 24 घंटे में कोरोना के  50,700 नए केस

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 22 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 24 लाख 45 हजार पहुंच गई, इनमें से 2 लाख 61 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 91 लाख संक्रमण के केस आ चुके हैं और इनमें से एक लाख 33 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख है, यहां एक लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Related Articles

Back to top button