अमेरिका में कोरोना का कहर जारी 24 घंटे में आये लगभग 1.67 लाख नए मामले
अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां संक्रमितों की संख्या सवा करोड़ के पास पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1.67 लाख नए कोरोना मामले आए और 1457 मरीजों ने अपनी जान गंवा दी.
इससे पहले अमेरिका में रिकॉर्ड 2.04 लाख केस आए थे. कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 45 हजार मामले आए और 499 लोगों की मौत हुई है. वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 32 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 354 लोगों ने दम तोड़ा है.
अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. दुनिया के 47 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 41 फीसदी मौत भी यहीं हुई है. इन तीनों देशों में कोरोना से मौत की आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है. वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ 84 लाख के पार पहुंच गई है और 13 लाख 85 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है.
अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 22 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 24 लाख 45 हजार पहुंच गई, इनमें से 2 लाख 61 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 91 लाख संक्रमण के केस आ चुके हैं और इनमें से एक लाख 33 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख है, यहां एक लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.