चुनाव में मिली हार का असर डोनाल्ड ट्रंप के बालो पर दिखा आप भी देखे
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन से करारी शिकस्त मिली है. जो अब संयुक्त राज्य अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने इस हार को दिल पर ले लिया है. खैर, दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के 45वें राष्ट्रपति का लुक हाल ही में कुछ बदला-बदला सा नजर आया.
दरअसल व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में चुनाव में मिली हार के बाद पहले सार्वजनिक संबोधन में ट्रंप को उनके ब्लॉन्ड हेयर की बजाय सिल्वर स्ट्रैंडस में देखा गया. शायद यह पहली बार है जब वह अपने बालों पर ध्यान देना भूल गए.
https://twitter.com/MetroManTO/status/1327411945243348992?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1327411945243348992%7Ctwgr%5E&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Fworld%2Fdonald-trump-heartbroken-in-the-election-defeat-forgot-to-pay-attention-to-hair-1648231
साथ ही यह भी बता दें कि इससे पहले न्यूयार्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने 2016 में बिजनेस खर्च के रूप में “टेलीविजन के लिए” अपने निजी हेयरस्टाइल पर 70,000 अमेरिकी डालर खर्च किए थे.
Either Trump's hair colourist has jumped ship, or he's trying to gradually morph into Joe Biden and hope we don't notice. pic.twitter.com/Lcj64njivx
— Parody Boris Johnson (@BorisJohnson_MP) November 13, 2020
इन कुछ वर्षों में ट्रंप के बालों सुर्खियों में छाए रहे. एक पल वो भी आया जब लोग यह मानने लगे कि उन्होंने एक टोपी पहनी है, कुछ ऐसा जिससे उन्होंने पूरी तरह इनकार कर दिया और उस समय गलत भी साबित कर दिया जब एक मशहूर टीवी होस्ट जिमी फॉलोन ने हिम्मत जुटाकर उनके बालों को चेक किया.
My guess? Trump dyed his hair white because wants those “first day of presidency vs last day of presidency” photos to look different.
A full head of hair doesn’t go from orange to white in 9 days… https://t.co/kQDQTS8avS pic.twitter.com/BRj4G1Hwep
— Joe Penna (@MysteryGuitarM) November 15, 2020
फिलहाल ट्रंप जिस लुक में सामने आ रहे हैं उससे यही लग रहा है कि ट्रंप ने अपने बालों कों ट्रेडमार्क बन चुके येलो-गोल्डन में डाई करना बंद कर दिया है. वहीं ट्विटर ने बिजनेस टाइकून से राष्ट्रपति बनने के बाद से ही ट्रंप पर जोक करना बंद नहीं किया है. ट्रंप के हाल के लुक को लेकर कई मजेदार ट्वीट भी किए गए हैं.