स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया दावा कहा 1000 से ज्यादा आईसीयू बेड्स होंगे उपलब्ध
दिल्ली के स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया है कि एक दो दिन के अंदर दिल्ली में 1000 से ज्यादा आईसीयू बेड्स उपलब्ध होंगे. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को काबू करने की कोशिश को ज्यादा ताकत मिलेगी.
सत्येंद्र जैन ने कहा हमने बेडों की संख्या बढ़ाकर 17,592 कर दी है. लगभग 7700 बेड अभी खाली हैं, 9500 भरे हुए हैं. पिछले 3-4 दिन में 400 ICU बेड बढ़ाए गए हैं, आगे और ICU बेड बढ़ाने की संभावना है
दिल्ली सरकार के एप पर अस्पतलों में बेड खाली दिखने पर भी बेड नहीं मिलते. इस सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा गंगाराम में I CU बेड फुल हैं, AIIMS में पता करते हैं. ICU में प्राइवेट के अंदर दिक्कत आ रही है. हमने प्राइवेट में 250 ICU बेड बढाने का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार के अस्पतालों में 650 और केंद्र द्वारा 750 बढ़ाये जा रहे हैं. अगले 2-4 दिन में बेड बढ़ जाएंगे तो उपलब्धता अपने आप बढ़ जाएगी
कुछ मार्केट में हॉकर्स और अनाधिकृत स्टॉल्स को हटाने के आदेश पर जैन ने कहा कुछ लोग दुकान के अंदर सारा सामान न रखकर दुकान के बाहर रख लेते हैं, इससे फुटपाथ पर भीड़ हो जाती है. उन्हें कहा गया है कि दुकान के अंदर सामान रखें