Main Slideदेशबड़ी खबरविदेश

पर्यटकों की वजह से बढ़े लाहौल घाटी में कोरोना के मामले :-

हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पर्यटकों की वजह से लाहौल घाटी के हिमालयी इलाके में कोरोनावायरस मामलों में इजाफा देखने को मिला है। लाहौल-स्पीति जिले में इस समय कोरोनावायरस से 42 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे यहां भय का माहौल बना हुआ है।

इस गांव के एक शख्स को छोड़कर सभी आए कोरोना की चपेट में, जानिए 52 साल के  भूषण कैसे रहे सुरक्षित - all member of lahaul thorang village got infected  with corona

जिला मुख्यालय कीलोंग से लगभग 12 किमी दूर गांव थोलंग, जहां सबसे अधिक संख्या में सिविल सरवेंट और प्रोफेशनल निकलते हैं। यह मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है।

सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार गोंडला पंचायत के थोलंग गांव में 41 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 52 वर्षीय भूषण ठाकुर कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए हैं, जबकि उनके परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव निकले।

जिले में शुक्रवार कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट 80 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 938 हो गई है। कोरोनावायरस से यहां मरने वालों की संख्या केवल 6 है।

उपायुक्त पंकज राय ने आईएएनएस को बताया कि जिले में कोरोनोवायरस के मामलों में अचानक वृद्धी चिंता का विषय है। वायरस से प्रभावित निवासियों के संपर्क का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button