Main Slideदेशबड़ी खबर

नगरोटा घटना को लेकर भारत ने पाक उच्चायोग को किया तलब, आतंकी हमले को लेकर जताई अपनी नाराजगी :-

भारत ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा घटना को लेकर पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को शनिवार को तलब किया और जम्मू कश्मीर में स्थानीय चुनावों से पहले पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हमलों के प्रयासों को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने नगरोटा घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद होना इस बात की ओर संकेत करता है कि केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में ‘‘शांति और सुरक्षा के माहौल को बिगाड़ने के उद्देश्य से एक बड़े हमले’’ के लिए व्यापक साजिश की गई थी। लेकिन इस हमले की साजिश को सतर्क भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था।

Indian Army Day: Why It is celebrated on 15 January?

विदेश मंत्रालय (MEA) के मुताबिक, ‘‘मंत्रालय ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया और हमले की साजिश को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया।’’ विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘‘जम्मू कश्मीर के नगरोटा में 19 नवम्बर को भारतीय सुरक्षा बलों ने एक बड़े आतंकवादी हमले की साजिश को नाकाम किया था। प्रारंभिक रिपोर्टों से ऐसे संकेत है कि हमलावर पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्य थे।’’

Related Articles

Back to top button