Main Slideदेशबड़ी खबर

25 नवंबर को है तुलसी विवाह :-

तुलसी विवाह यानी कि ग्यारस हिंदू धर्म के प्रमुख पर्व की लिस्ट में शामिल है। आप जानते ही होंगे कि हर साल कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह होता है जो इस साल 25 नवंबर को शुरू होकर 26 तारीख तक है। जी दरअसल इस बार एकदशी की तिथि 25 नवंबर से शुरू हो रही है और 26 नवंबर तक रहने वाली है। ऐसे में हम आपको यह भी बता दें कि तुलसी विवाह में माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम के साथ किया जाता है।

know this year when is tulsi vivah puja method it's benefits

ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति तुलसी विवाह का अनुष्ठान करता है उसे कन्यादान के बराबर पुण्य फल मिलता है। वैसे तो तुलसी विवाह भारत के कई सारे हिस्सों में मनाया जाता है, और इसे बड़ी धूम धाम से भी किया जाता है। अब बात करें शालिग्राम की तो वह भगवान विष्णु का ही अवतार माने जाते हैं। वहीं कुछ स्थानों पर तुलसी विवाह द्वादशी के दिन भी किया जाता है। अब आज हम आपको बताते हैं 2020 में तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त।

2020 में तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त:
एकादशी तिथि प्रारंभ – 25 नवंबर, सुबह 2:42 बजे से।
एकादशी तिथि समाप्त – 26 नवंबर, सुबह 5:10 बजे तक।
द्वादशी तिथि प्रारंभ – 26 नवंबर, सुबह 05 बजकर 10 मिनट से।
द्वादशी तिथि समाप्त – 27 नवंबर, सुबह 07 बजकर 46 मिनट तक।

कहा जाता है मुहूर्त के दौरान ही तुलसी माता का विवाह किया जाना उचित होता है।

Related Articles

Back to top button