LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया लगभग 10 लाख का सोना

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए लाया गया लगभग 10 लाख का सोना पकड़ा गया है.

तस्कर ने बड़ी चालाकी से सोने को ब्रीफकेस में लगे स्क्रू का रूप दे दिया था. ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू सामान्य रूप से ब्रीफकेस में लगे हैं, लेकिन तस्कर की ये चालाकी एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की पैनी निगाहों के सामने छिप न सकी.

Lucknow Airport Latest News Updates: 71.04 Lakh Foreign Cigarettes Gold And  Perfume Caught From Dubai Flight At Lucknow International Airport Uttar  Pradesh | अमौसी एयरपोर्ट पर दुबई और शारजाह की फ्लाइट से

सीमा शुल्क विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या FZ 8325 से उतरे एक यात्री के पास से कुल 180.50 ग्राम सोना बरामद किया गया है.

लखनऊ: ब्रीफकेस में स्क्रू की तरह लगाया था सोना, तस्करी की ये चालाकी भी हो  गई फेल - gold smuggling from dubai lucknow airport crime news - AajTak

एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते यह सोना पकड़ा गया. कस्टम डिपार्टमेंट की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को दो काले रंग की ट्राली बैग में स्क्रू के रूप में ढाल कर बैग के नीचे फिट किया था. इन स्क्रू की संख्या 46 थी.

लखनऊ: ब्रीफकेस में स्क्रू की तरह लगाया था सोना, तस्करी की ये चालाकी भी हो  गई फेल - gold smuggling from dubai lucknow airport crime news - AajTak

एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की सक्रियता और सघन चेकिंग के चलते यह सोना पकड़ा गया. बरामद किए गए सोने की अनुमानित लागत 9 लाख 54 हजार रुपये है. अब सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत इस सोने को जब्त कर लिया गया है एवं आगे की जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button