LIVE TVMain Slideखबर 50दिल्ली एनसीआरदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला आवासों का किया उद्धाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसदों के लिए निर्मित बहुमंजिला आवासों का उद्धाटन करेंगे. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी उपस्थित रहेंगे.

यह आवास नई दिल्ली स्थित डॉ. बी.डी. मार्ग पर अवस्थित हैं.करीब 80 साल से ज्यादा पुराने आठ बंगलों की भूमि को दोबारा विकसित कर ये 76 आवास बनाए गए हैं. इन आवासों के निर्माण पर स्वीकृत कुल राशि का 14 प्रतिशत कम धन खर्च हुआ है और कोविड-19 महामारी के बावजूद काफी कम समय में यह काम पूरा कर लिया गया है.

इन आवासों के निर्माण के दौरान विभिन्न हरित निर्माण पहलों का भी ध्यान रखा गया है. इसके तहत फ्लाई ऐश और निर्माण तथा ढहाई गई इमारतों से निकले कचरे से निर्मित ईंटों का इस्तेमाल किया गया है.

देश में कोरोना की नई लहर तेज होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. वह आज सुबह 10 बजे वर्चुअल माध्यम से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे.

पीएम मोदी की इस बैठक में पहले उन आठ राज्य के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, जहां कोरोना का कहर सबसे ज्यादा है. दोपहर 12 बजे के बाद पीएम मोदी बाकी बचे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इस बैठक में कोरोना वैक्सीन के वितरण की रणनीति को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button