MP में गायों के कल्याण के शिवराज सरकार लेगी ‘गौमाता’ टैक्स!, मिले संकेत
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार इन दिनों गाय और कुत्तों के कल्याण के लिए एक नया प्लान बना रही है। मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही शिवराज सरकार इनके लिए टैक्स लेने वाली है। इस बात का इशारा CM शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में किया है। जी दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा कि, ‘हम पहले अपने भोजन का एक हिस्सा गायों और कुत्तों के लिए रखते थे। अब इस परंपरा का पालन केवल असाधारण मामलों में किया जाता है।’ इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, ‘इसलिए मैं गौशालाओं में गायों के कल्याण के लिए जनता से छोटा कर वसूलने पर विचार कर रहा हूं।’
वैसे यह सभी बातें शिवराज सिंह चौहान ने बीते रविवार को कही है। वह बीते रविवार को एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने कहा कि, ‘इसके पीछे मकसद है कि यही है कि गायों को चारा मिलता रहे।’ वैसे हम आपको यह भी बता दें कि बीते दिनों ही CM शिवरज सिंह चौहान ने यह भी कहा था कि, ‘प्रदेश में गायों के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए गौ-केबिनेट गठित की गई है जो कि देश-विदेश में गौ-प्रबंधन का अध्ययन कर प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ गौ-प्रबंधन लागू करेगी, जिससे यहां गायों की अच्छी से अच्छी देखभाल हो तथा गौ-उत्पादों का व्यापक स्तर पर उत्पादन एवं विक्रय हो सके।’
उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘गौ-वंश को अधिक से अधिक चारा उपलब्ध कराने के लिए वन विभाग आदि की खाली पड़ी भूमि पर चारागाह विकसित किए जाएंगे। इसके लिए पृथक नीति भी बनाई जाएगी।’ खबरों के मुताबिक गोशालाओं के निर्माण के लिए शासकीय भूमि के आवंटन के नियम बनाए जा सकते हैं और गौ-वंश के उपचार के लिए प्रदेश में गौवंश संजीवनी योजना फिर से शुरू होगी।