डब्लूएचओ की चेतावनी- अब भी नहीं सुधरे तो दुनिया में आएगी कोरोना वायरस की तीसरी लहर :-
कोरोना वायरस का प्रकोप भारत समेत दुनियाभर में एक बार फिर से बढ़ने लगा है. इस बीच डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर दुनिया को एक बड़ी चेतावनी दी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने दुनिया को खबरदार किया है कि यदि समय रहते नहीं चेता गया तो कोरोना वायरस की तीसरी लहर आ सकती है |
WHO ने यूरोपीय देशों को सबसे ज्यादा चेताते हुए बताया कि आपकी वजह से दुनियाभर में कोरोना फैलने की प्रबल आशंका है. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यूरोपीय देशों ने पर्याप्त उपाय नहीं किया. डब्लूएचओ ने कहा कि यूरोपीय देशों में कोविड-19 की दूसरी लहर आ चुकी है.डब्लूएचओ का कहना है कि अभी भी समय है कोरोना वायरस को रोकने के लिए कठोर उपाय किए जाएं |
डब्लूएचओ ने गंभीरता से चेताते हुए कहा कि यदि यूरोपीय देश अबी नहीं संभले तो 2021 की शुरुआत में कोरोना वायरस के तीसरी लहर आ सकती है. बता दें कि अब तक दुनियाभर में 5.89 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. दुनियाभर में 13.93 लाख लोगों की जान कोरोना की चपेट में आकर जा चुकी है |
दुनिया में अभी भी 1.68 करोड़ मरीज ऐसे हैं जिनका कोरोना वायरस से इलाज चल रहा है. हालांकि खुशी की बात है कि 4.07 करोड़ लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन में कोरोना की वैक्सीन बहुत जल्द ही आने वाली है. इन देशों ने बताया है कि वैक्सीनेशन दिसंबर में औपचारिक तौर पर शुरू कर दिया जाएगा |
जर्मनी ने पुष्टि की है कि उसके देश में दिसंबर से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि गर्मियों के महीनों में यूरोपीय देश कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण नहीं कर सके. यूरोपीय देशों से इसे लेकर चूक हुई है. WHO ने कहा कि इस कारण दुनियाभर में कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिली |