मोमोज खाने वालों के लिए बुरी खबर, बहुत ही खतरनाक है ये स्ट्रीट फूड :-
एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जो आपकी स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक होता है. स्वाद में चटपटे मोमोज आपकी सेहत के लिए खतरा बन रहे हैं. दरअसल, मोमोज खाने से कई तरह की बीमारियां आपको अपना शिकार बना रही हैं. मैदा से बनने वाला मोमोज आपके पाचन तंत्र को खराब कर सकता है |
फोर्टिस हॉस्पिटल की डाइटिशियन की माने तो मोमोज खाने से लोगों को बचना चाहिेए. उनके मुताबिक, मोमोज आपकी सेहत के लिए बड़ा खतरा बन रहा है. मोमज में कैलोरी की मात्रा बहुत अधिक होती है लेकिन पोषक तत्व बिल्कुल गायब होते हैं. इस कारण मोमोज खाने से आपको सिर्फ टेस्ट मिलता है पोषक तत्व नहीं मिल पाता है |
मोमोज बनाने के लिए इस्तेमाल करने वाले मैदे को सॉफ्ट करने के लिए उसमें ब्लीचिंग मैदे का इस्तेमाल किया जाता है. इसके चलते आपकी बॉडी खराब हो जाती है. इससे आपके शरीर का इंसुलिन लेवल खराब हो सकता है. बता दें कि मैदे में फाइबर नहीं होता, इसे सफेद और चमकदार बनाने के लिए बेंजोईल पेरोक्साइड से ब्लीच किया जाता है. यह शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है |
स्ट्रीट फूड अधिकांश लोगों का फेवरेट होता है. इसका स्वाद लोगों के जुबान पर इतना ज्यादा चढ़ गया है कि वो घर पर बने खाने के ऑप्शन पर इसे देखते रहते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक को स्ट्रीट फूड काफी पसंद होता है. मोमोज का स्वाद लोगों को काफी लुभाता है. बाजार में कई वैरायटी के मोमोज मिल जाते हैं. मार्केट में वेज, नॉन वेज, स्टीम्ड, तंदूरी तथा फ्राइड मोमोज मिलते हैं |