ये सब्जियां हैं सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, सेवन करने के हैं बेजोड़ फायदे :-
हम रोज की लाइफ में ऐसी चीजों का सेवन करते हैं जो आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हों, लेकिन क्या आपने रोजाना इस्तेमाल में लाई जाने वाली चीजों के बारे में सोचा है कि जो चीजों हैं आप रोजाना खाते हैं वह आपकी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद हैं. एक बेहतर सेहत के लिए सबसे ज्यादा कोई है चीज है तो वह हैं हरी सब्जियां. सेहतमंद रहना है, तो हरी सब्जियां जरूर खाएं. इन सब्जियों को खाने के हैं बेजोड़ फायदे |
परवल-
हरी सब्जियों में परवल एक ऐसी हरी सब्जी है जो हर जगह और हर मौसम में बाजार में उपलब्ध है. इसका सेवन करने से डायबिटीज जैसे रोग में नियंत्रण पाया जा सकता है. रिसर्च के मुताबिक परवल में सोडियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, मैग्नीज, लोहा, टिटैनियम, कैल्शियम के साथ साथ क्रोमियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं |
परवल में मौजूद इन तत्वों में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में कारगर साबित होती है. इस का शोध पत्र टेलर एवं फ्रांसिस द्वारा प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका एनालिटिकल लेटर में विचारधीन है |
परवल में क्रोमियम पर्याप्त मात्रा होता है . क्रोमियम की मात्रा ज्यादा होने के कारण यह पित्ताशय में उपस्थित इंसुलिन को सक्रिय कर शरीर में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता है |
परवल में उपस्थित सोडियम और पोटेशियम शरीर में पानी के स्तर, कोशिकाओं व रक्तचाप के कार्य को भी सुचारू रूप से संचालित करता है. कैल्शियम शारीरिक सौंदर्य व हड्डियों की मजबूती के लिए आवश्यक है. परवल में उपस्थित मैग्नीज व मैग्नीशियम शरीर में आलस्य, रक्तदाब. अनिद्रा जैसी बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सहायत होते हैं |