Main Slideदेशबड़ी खबर

महंगाई और कोरोना को लेकर रणदीप सुरजेवाला का बीजेपी सरकार पर निशाना, कहा-किसान फसल बीजने की तैयारी कर रहा है और तानाशाह भाजपा दाम बढ़ा रही है :-

देश में एक तरफ कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ महंगाई भी बढती जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दामों में भी आग लगी हुई है. इसके साथ ही विपक्ष में काबिज कांग्रेस लगातार हर मोर्चे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को आड़े हाथ ले रही है. कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोर्चा खोला हुआ है. इसी बीच सुरजेवाला ने महंगाई और कोरोना को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान फसल बीजने की तैयारी कर रहा है और तानाशाह भाजपा दाम बढ़ा रही है |

Congress Leader Randeep Surjewala Statement On Coronavirus Relief Fund- Ann  | कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- आर्थिक पैकेज में मोदी सरकार ने  गरीबों को एक पैसा नहीं दिया

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि महंगाई और कोरोना से त्रस्त जनता पर बार-बार वार कर रही भाजपा सरकार. कच्चे तेल की क़ीमतों में भारी गिरावट के बावजूद तानाशाह मोदी सरकार पेट्रोल-डीज़ल के दाम तीन दिन से निरंतर बढ़ा रही है. किसान फसल बीजने की तैयारी कर रहा है और भाजपा दाम बढ़ा रही |

वहीं देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 91 लाख 39 हजार 866 पहुंच गई है. देश में फिलहाल कोविड-19 के 4 लाख 43 हजार 486 एक्टिव केस हैं. अच्छी खबर यह है कि 85 लाख से अधिक लोग अस्पताल में इलाज कराकर ठीक हुए हैं. जबकि कोरोना के चलते 1 लाख 33 हजार 738 लोगों की जान चली गई है |

Related Articles

Back to top button