LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेश

दिल्ली में कोरोना और प्रदुषण के बाद अब ठण्ड ने किया लोगो का बुरा हाल

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी ने अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया है. नवंबर में ही दिल्ली में रिकॉर्डतोड़ ठंडी ने हाहाकार मचा दिया है. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो एक रिकॉर्ड है. दिल्ली में 22 नवंबर को 17 साल बाद पारा इतना कम हुआ है |

देशभर में ठंड का कहर; दिल्ली में सर्दी ने 118 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, यूपी में 20 की मौत | Delhi minimum temperature 1.7 degrees weather news and update KPP

इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में लगातार शीतलहर चल रही है. जिसने लोगों की हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है. दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में भी पारा गिर गया है. यहां तक कि श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से तीन डिग्री नीचे चला गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह पिछले 14 साल में सबसे कम तापमान रहा |

दिल्ली की हवा में घुला जहर, प्रदूषण से बुरे हाल..लोगों को खांसी-सर्दी और  सिरदर्द की शिकायत - delhi air quality in very bad category

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख ने बताया कि सफदरजंग वेधशाला में दिल्ली का न्यूनतम तापमान रविवार को 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नवंबर 2003 के बाद यानि 17 सालों के बाद दिल्ली में इस महीने का यह सबसे कम दर्ज हुआ तापमान है. नवंबर 2003 में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था |

दिल्ली की हवा में घुला जहर, प्रदूषण से बुरे हाल..लोगों को खांसी-सर्दी और  सिरदर्द की शिकायत - delhi air quality in very bad category

दिल्ली ही नहीं समूचे उत्तर भारत में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे कड़ाके की ठंड आनी शुरू हो गई है. जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम पारा रविवार को शून्य से नीचे चला गया. कश्मीर का सबसे सर्द इलाका रविवार को गुलमर्ग रहा. शनिवार की रात श्रीनगर का तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे था. इस मौसम का यह सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है |

रविवार को गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर का सबसे सर्द इलाका रहा. यहां न्यूनतम पारा शून्य से 7.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम भी ठंड की चपेट में आ गया है. यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज हुआ, जो एक रिकॉर्ड है. कश्मीर के उत्तर पश्चिम हिस्से तथा सोनमर्ग-जोजिला के ऊंचाई वाले इलाकों में 23 नवंबर की सुबह से 25 नवंबर तक बर्फबारी की संभावना है |

Related Articles

Back to top button