बदल गया भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गावती का नाम, अब बनी दुर्गामती :-
फिल्म लक्ष्मी से अक्षय ने हाल ही में दर्शकों को एंटरटेन करने की पूरी की थी. हालांकि दर्शकों की कसौटी पर फिल्म खरी नहीं उतर पाई. ऐसे में अक्षय कुमार एक बार दर्शकों को डराने को तैयार है अपनी नई फिल्म दुर्गामती: द मिथ से. हालांकि इस फिल्म से अक्षय बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हैं. ऐसे में उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. जिसमें भूमि पेडनेकर का दमदार लुक देखने को मिल रहा है. हालंकि फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं है लेकिन फिल्म में भूमि लेक रोल में नजर आने जा रही हैं. पहले इस फिल्म का नाम दुर्गावती था. लेकिन अब मेकर्स ने इसे बदलकर दुर्गामती: द मिथ कर दिया है |
फिल्म के नए टाइटल के साथ फिल्म का पहला पोस्टर सामने आ चुका है. जहां दीवार पर मौजूद मिरर में भूमि का बेहद ही गुस्से वाले लुक में दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते अक्षय ने लिखा कि क्या आप दुर्गामती से मिलने के लिए तैयार हैं? 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम इंडिया पर |
इस फिल्म की कहानी लिखी और डायरेक्ट किया है अशोक ने. जबकि फिल्म को केप ऑफ गुड होप और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनकर तैयार हैं. दरअसल कोरोना वायरस के चलते कई मेकर्स ने थियेटर की बजाए अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है. जिसमें से दुर्गामती भी एक है |