मंदाना करीमी ने फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर लगाए गंभीर आरोप
एक्ट्रेस-मॉडल और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी मंदाना करीमी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कोका कोला’ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर महेंद्र धारीवाल पर शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. मंदाना के इन आरोपों पर प्रोड्यूसर का भी जवाब सामने आया है. उन्होंने एक्ट्रेस के लगाए आरोप को झूठ करार देते हुए उल्टा एक्ट्रेस के व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया है.
बॉम्बे टाइम्स को दिये इंटरव्यू में मंदाना करीमी ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने दिवाली से एक दिन पहले 13 नवंबर को हुए इस घटना के बारे में बताया. मंदाना ने कहा मैं अभी भी सदमे में हूं कि क्या हुआ और कैसे हुआ.
‘कोका कोला’ एक ऐसी फिल्म है जिस पर हम एक साल से अधिक समय से काम कर रहे हैं, और यह एक ऐसा काम था जो आप जानते हुए भी करते हैं कि टीम बहुत प्रोफेशनल नहीं है. फिर भी आप काम कर रहे हैं.
शुरुआत से, मुझे इस क्रू के के साथ काम करने में समस्याएं थीं. निर्माता महेंद्र धारीवाल एक पुराने विचारों वाले इंसान हैं, जो सेट को एक पुरुष-प्रधान, अहंकारी स्थान में बदल देते थे.
एक्ट्रेस ने कहा कि ‘कोका कोला’ के सेट पर हुई घटना से वह ‘हिल’ गई हैं. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को जो हुआ उसने मुझे हिला दिया है. यह मेरी शूटिंग का आखिरी दिन था और मैं सब खत्म करके जाना चाहती थी.
शूटिंग के आखिरी दो दिनों में, मैं जल्दी सेट पर पहुंच जाती थी. उसी दौरान प्रोड्यूसर ने उनसे एक घंटे और रुकने को कहा जिसपर मंदाना ने इनकार कर दिया. मैंने उन्हें बताया कि मैं नहीं रुक सकती हूं क्योंकि मेरी एक मीटिंग फिक्स है.
इसके बाद प्रोड्यूसर ने कहा कि वह अपने आखिरी टेक्स पूरे कर वैनिटी वैन में चली जाएं. जब वह वैनिटी वैन में गई तो प्रोड्यूसर जबरदस्ती एक्ट्रेस के वैन में आ गया और उसपर चिल्लाने लगा आप नहीं जा सकते.
खुशकिस्मती से वहां स्टाइलिस्ट मौजूद था जिन्होंने प्रोड्यूसर को बाहर किया. मंदना ने यह भी कहा कि निर्माता ने उन्हें कहा कि आप नहीं जा सकती क्योंकि उन्होंने उन्हें एक घंटा अतिरिक्त काम करने के लिए कहा है.इस बीच, निर्माता महेंद्र धारीवाल ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि मंदाना अनप्रोफेशनल थीं. पूरी तरह से भुगतान किए जाने के बावजूद उन्होंने अपना काम करने से मना कर दिया.
उन्होंने कहा कि मैंने साइनिंग अमाउंट के तौर पर मंदना को 7 लाख रूपये दिए थे और लॉकडाउन से पहले उन्होंने कुछ फिल्म भी शूट की थी. मैं पैसे खर्च करने के साथ ठीक हूं, लेकिन उसने हमारे साथ अनप्रोफेशनल व्यवहार किया है.
प्रोड्यूसर ने 13 नवंबर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शूटिंग का समय सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक था. प्रोडक्शन टीम ने एक गाने की शूटिंग के लिए एक सेट बनाया था. शाम 7 बजे उसने कहा कि वह जाना चाहती हैं. फिर हमनें उनसे एक घंटा रुकने का अनुरोध किया जिसपर एक्ट्रेस ने हामी भरी. उसने उससे कहा कि अगर उसे अगले दिन फिर से शूटिंग करनी पड़े तो उसे नुकसान उठाना पड़ेगा.