भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेविड वार्नर अपने जोड़ीदार जो बर्न्स के साथ करना चाहते है शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इससे पहले ऑस्टेलियाई टीम की ओपनिंग जोड़ी को लेकर काफी चर्चा हो रही है। स्क्वायड में नियमित ओपनर जो बर्न्स के अलावा विल पुकोवस्की भी शामिल हैं। दोनों में से किसको डेविड वार्नर के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए इसे लेकर दिग्गज क्रिकेटर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इस बीच वार्नर ने इसे लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा है कि वे बर्न्स के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि 22 साल के पुकोवस्की ने मजबूत दावा ठोका है, लेकिन क्या बर्न्स के साथ उनकी जोड़ी तोड़ना सही होगा?
विक्टोरिया के पुकोवस्की ने शेफिल्ड शिल्ड सीरीज में 495 रन बनाए और भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट के लिए अपना दावा ठोका। सीरीज से पहले उन्हें अपना प्रभाव छोड़ने का एक और मौका मिलेगा। सिडनी में छह दिसंबर से होने वाले अभ्यास मैच के दौरान उनका सामना भारतीय गेंदबाजों से होगा। बता दें कि बर्न्स पिछली पांच पारियों में फिफ्टी नहीं लगा सके हैं।
वार्नर ने क्या कहा
वार्नर ने कहा, ‘विल ने शानदार बल्लेबाजी की है और वह टेस्ट स्क्वायड से अंदर बाहर होते रहे हैं। इस समय उनका मनोबल बढ़िया और शायद टीम में उनके शामिल होने का यह सही वक्त है। लेकिन हर कोई यह बात जानते है कि इस टीम में शामिल होने से ज्यादा बाहर होना मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि जो ने पिछली गर्मियों में कुछ गलत किया था। हम दोनों के बीच कुछ बेहतरीन साझेदारियां हुईं। आप अपने ओपनर्स से यही चाहते हैं। अंत में टीम प्रबंधन जो भी फैसला लेगी वह मुझे स्वीकार होगा।’
बर्न्स और वार्नर की जोड़ी ने 50 की औसत से रन बनाए
बर्न्स और वार्नर की जोड़ी ने 50 की औसत से रन बनाए हैं। पिछले गर्मियों में इनकी साझेदारी के चलते पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करने में सफल रही। वार्नर ने कहा, ‘मैंने क्रीज पर जो के साथ काफी समय बिताया है। हमने पिछले साल काफी मैच जीते हैं। मेरे हिसाब से अगर कोई चीज सही चल रही है तो उससे छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए।’