यूपी में कोरोना की रफ्तार फिर हुई तेज, पिछले 24 घंटों में सामने आए 2588 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 2588 नए मामले सामने आये हैं, जबकि इस जानलेवा वायरस के कारण 37 मरीजों को जान गंवानी पड़ी। इस अवधि में 2187 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 23,806 एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से रिकवरी की दर 94.04 प्रतिशत है।
कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में लखनऊ में 351, मेरठ में 283, गाजियाबाद में 189, गौतम बुद्ध नगर में 171, कानपुर नगर में 118, प्रयागराज में 110, वाराणसी में 102 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कोरोना से लखनऊ में छह, मेरठ में चार, जालौन में तीन, मथुरा व बहराइच में दो-दो, प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, आगरा, सहारनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, देवरिया, बुलंदशहर, इटावा, रायबरेली, सीतापुर, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, बांदा, औरैया और संभल में एक-एक मरीज की मौत हुई।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के फिर पैर पसारने के बाद सीमावर्ती जिलों में संक्रमण बढ़ा है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि इसे देखते हुए दिल्ली की सीमा से लगे जिलों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के साथ अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर जोर है। दिल्ली से आने वालों की रैंडम चेकिंग भी की जा रही है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कुल 1,75,128 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में होम आइसोलेशन में 10,902 लोग हैं। निजी चिकित्सालयों में 2356 मरीज इलाज करा रहे हैं। बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि नवंबर माह में पॉजिटिविटी रेट 1.6 प्रतिशत है। सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट वाले जिले गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी हैं। वहीं सबसे कम पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों में अंबेडकरनगर, हाथरस, बलरामपुर, कानपुर देहात और श्रावस्ती शामिल हैं।
स्वस्थ होने वालों की सुस्त हुई रफ्तार : यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार सुस्त हुई है। बीते एक महीने में एक्टिव केस कम घटे हैं। अब एक अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक कोरोना की स्थिति देखी जाए तो एक अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज 4,03,177 थे, तब तक 3,46,859 रोगी ठीक हुए थे, 5,864 लोगों की मौत हुई थी और 50,378 एक्टिव केस थे। 21 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4,61,618 थी, तब तक 4,25,356 रोगी स्वस्थ हुए थे, 6,755 लोगों की मौत हुई थी और एक्टिव केस घटकर 29364 रह गए थे। यानी 21,014 एक्टिव केस घटे थे।