जम्मू और कश्मीर : भारत ने लिया दो जवानों की शहादत का बदला :-
पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी में शहीद हुए 2 जवानों का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है. पाक सेना ने कल (शनिवार को) एलओसी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें हमारी सेना के 2 बहादुर जवान शहीद हो गए थे |
आज भारतीय सेना की मराठा रेजिमेंट के जवानों ने इसका पूरा बदला ले लिया है. पीओके के खुरीरत्ता सेक्टर में भारतीय सेना ने कार्रवाई करते हुए पाक सेना की पूरी चौकी ही उड़ा दी |
इस कार्रवाई में भारतीय सेना ने 4 आतंकी लांचिंग पैड को भी तबाह कर दिया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई में करीब आधा दर्जन सैनिक भी हताहत हुए हैं. इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान के सैनिकों ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में जमकर फायरिंग की |
भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया. पाकिस्तान की सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर की नियंत्रण रेखा पर शनिवार को सुबह बिना किसी उकसावे के गोलाबारी की थी |
पाकिस्तान ने भारतीय चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलीबारी करने के साथ ही मोर्टार के गोले भी दागे. इस गोलीबारी में 3 नागरिक घायल हो गये. पाकिस्तान की गोलाबारी में भारतीय सेना के 2 जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए |
सभी घायलों को तुरंत सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान मराठा रेजिमेंट के हवलदार पाटिल संग्राम शिवाजी ने घावों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया. दूसरे घायल नायक रैंक के जवान कुलदीप जाधव भी उपचार के दौरान देर रात शहीद हो गए |
भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब दिया लेकिन पाकिस्तान ने शनिवार को शाम 6 बजे के करीब फिर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसके बाद शाम करीब 6:15 बजे पुंछ के डीगवार, मालती और दल्लन इलाकों में नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया |
भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. दोनों तरफ से गोलीबारी होने के बाद भारतीय सेना ने रात को निर्देशित गोला-बारूद की मदद से पीओके के खुरीरत्ता सेक्टर में आतंकवादी लॉन्च पैड पर पिन प्वाइंट हमले किए |
इसमें कम से कम 4 आतंकवादी लांचिंग पैड नष्ट हुए. इसके अलावा एलओसी पर भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकी भी तबाह हुई. आतंकियों की घुसपैठ नाकाम रहने व उनके मारे जाने से पाकिस्तान पूरी तरह बौखलाया हुआ है |
जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा व नियंत्रण रेखा पर लगातार गोलीबारी करने के साथ ही भारतीय क्षेत्र में अपने ड्रोन भेज रहा है. बीते 36 घंटों के दौरान भारतीय सीमा में चार बार पाकिस्तानी ड्रोन घुसे और वापस चले गए |
शनिवार को पुंछ जिले की मेंढर तहसील के बसूनी गोल्द गांव में एक ड्रोन को देखा गया था जो भारतीय क्षेत्र में काफी भीतर तक आ गया था. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के सीमावर्ती रामगढ़ इलाके में भी पाकिस्तानी ड्रोन 300 से 500 मीटर तक अंदर घुस आया था |
शुक्रवार को सांबा सेक्टर के सीमावर्ती गांव चक्क फकीरा में भी पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी. पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में रविवार को सुबह लगभग 11:15 बजे संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है |