Main Slideदेशबड़ी खबर
कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होने के कारण शंघाई हवाई अड्डा बंद :-
शंघाई पुडोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़े पैमाने में कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होने के कारण हवाई अड्डे को बंद किया गया है। ग्लोबल टाइम्स ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। कई कार्गो हेंडलर्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद हवाई अड्डे पर रविवार से कोरोना टेस्ट शुरु किए गए। हवाई अड्डे के पार्किंग में रविवार रात को कोरोना टेस्ट कराने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखी गयी। पुडोंग हवाई अड्डे पर कोरोना टेस्टिंग के कारण रविवार देर रात तक 270 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया गया है। अभी तक पुडोंग हवाई अड्डे के कम से कम सात कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।