सोने चांदी के बाजार में लौटी रौनक जानें आज का क्या है भाव ?
आखिरी महीना दिसंबर आने वाला है. दिसंबर में शादी विवाह के कार्यक्रम होने हैं और भारतीय परंपरा के अनुसार शादी विवाह में सोने चांदी के आभूषण बनवाए जाते हैं. ऐसे में अब इस समय सर्राफा बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है. पिछेल एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड के दाम लगभग 900 रुपये कम हो चुके हैं.
सोने के लगातार दाम गिरने से खरीदारों की भी चांदी हो गई है. इस समय 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव लगभग 50500 के करीब आ गया है. वहीं 15 नवंबर के बाद चांदी की काफी सस्ती हो गई है. एक सप्ताह के अंदर एक किलो चांदी के भाव में 2000 रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. बजार में खरीदारों की संख्या बढ़ने से व्यापारियों में खुशी की लहर है. पिछेल एक साल में सोने चांदी में लोगों को अच्छा खासा रिटर्न मिला है
कोरोना काल में जहां दुनिया की बड़ी से बड़ी कंपनियों को भारी घाटा हुआ है वहीं इस महामारी के दौरान सोने के दाम खूब ऊपर चढ़े जिससे निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ. अगस्त के पहले सप्ताह में तो सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव को भी पार कर गया था. अगर सोने में रिटर्न की बात करें तो पिछेल दस साल में सोने में निवेशकों को लगभग 134 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न मिल चुका है और चांदी में लगभग 35 प्रतिशत तक का रिटर्न
अगर एक सप्ताह पहले के बाजार से तुलना करें तो सोने का हाजिर भाव 912 रु सस्ता हुआ चांदी 2074 रुपए तक कम हो गई. बता दें कि अगस्ते में सोना अपने सर्वोच्च प्राइस पर पहुंचा था लेकिन तब से अब तक सोने के दाम में 6000 रुपये से अधिक की कमी आ चुकी है
नवंबर में पहले दिवाली और धनतेरस के कारण सर्राफा व्यापारियों की अच्छी कमाई हुई और अब शहालक के दौरान ज्वैलरी की शॉप में खरीदारों की भीड़ बढ़ रही है. वैसे इस समय सिर्फ शादी विवाह ही नहीं सस्ते सोने के कारण लोग भविष्य के लिए भी निवेश करने में लगे हुए हैं. पिछले कुछ महीने से सोने चांदी के दाम में लगातार गिरावट आ रही है