LIVE TVMain Slideदेशप्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बजे से लेकर 12 बजे तक सर्वाधिक आठ प्रभावित राज्य के सीएम से बातचीत करेंगे.

उसके बाद बाकी अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे. इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा और टीका वितरण की रणनीति को लेकर मुख्यमंत्रियों और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री मोदी कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए अब तक कई बार राज्यों साथ बैठक कर चुके हैं. पीएम राज्यों से कोरोना केस की जानकारी, बचाव के लिए अपनाएं जा रहे तरीके व केंद्र के सहयोग को लेकर प्रमुखता से बातचीत करेंगे.

पहला कोविड-19 के बढ़ते केस को लेकर राज्य अपनी ओर से क्या प्रयास कर रहे हैं, केस के रोकथाम के लिए किस तरह से प्रयास किया जा रहा, इसको लेकर समीक्षा होगी.

दूसरा एजेंडा, टीकाकरण को लेकर है. अगले साल की शुरुआत में टीका आने की उम्मीद है. ऐसे में उसको कैसे जल्द से जल्द ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए, टीका को स्टोर करने के लिए राज्यों के पास क्या संसाधन हैं, और किस तरह से टीकाकरण किया जाएगा इस मुद्दे पर बातचीत होगी.

Related Articles

Back to top button