LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य आई कोरोना की चपेट में हुई आइसोलेट

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. बेबी रानी मौर्य एसिम्प्टमैटिक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में हैं. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एक सप्ताह के अवकाश पर आगरा में थीं और शुक्रवार शाम को राजभवन लौटी थीं.

शनिवार और रविवार अवकाश था. चूंकि राजनिवास और राज्यपाल सचिवालय के परिसर काफी दूर और अलग हैं और उनका किसी अधिकारी कर्मचारी से कोई सम्पर्क नहीं हुआ है. इसलिए राज्यपाल सचिवालय सामान्य रूप से कार्य करेगा.

फिलहाल, राज्यपाल ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की ट्वीट कर जानकारी साझा की. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ट्वीट किया, मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं एसिम्प्टमैटिक हूं और कोई परेशानी नहीं है.

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेट - Uttarakhand  Governor Baby Rani Maurya tests positive for COVID 19 - AajTak

राज्यपाल ने बताया कि उन्होंने डॉक्टर्स की निगरानी में स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आये हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं.

Related Articles

Back to top button