विदेश

अमेरिका : निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने जोर शोर से सरकार गठन की तैयारियां शुरू की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भले चुनाव में अपनी हार मानने के तैयार न हों, लेकिन निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सरकार गठन की तैयारियां शुरू कर दी है। बाइडन ने अपने पुराने सहयोगी और करीबी रहे एंथनी ब्लिंकन को विदेश मंत्री और जेक सालविन को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नामित किया है।

बाइडन ने सोमवार को मंत्रिमंडल के सदस्यों का नामकरण शुरू किया। डेमोक्रेटिक प्रचार अभियान की ओर से ब्लिंकन को बाइडन सरकार में विदेश मंत्री नामित किया गया। ओबामा के राष्ट्रपति रहने के दौरान ब्लिंकन विदेश मंत्रालय में राष्ट्रीय उप सुरक्षा सलाहकार थे। बाइडन के उपराष्ट्रपति रहने के दौरान सालविन उनके सुरक्षा सलाहकार थे। वहीं, हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहने के दौरान सालविन उनके डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ थे।

क्यूबा में जन्मे वकील एलेजैंड्रो मैयकोरस को आंतरिक सुरक्षा का प्रमुख नामित किया गया है। वह इस पद पर पहुंचने वाले पहले प्रवासी और लातिन हैं। बाइडन ने एवरिल एंस को नेशनल इंटेलीजेंस का निदेशक नामित किया है। वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। एवरिल अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए की उप निदेशक बनने वाली पहली महिला थीं।

लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका का राजदूत नामित किया गया है। लिंडा ओबामा के कार्यकाल में अफ्रीका में राजनयिक थीं। वहीं, जॉन कैरी को जलवायु पर अमेरिकी राष्ट्रपति का विशेष दूत नामित किया गया है। केरी पेरिस जलवायु समझौते पर बातचीत करने का रास्ता बनाएंगे। दरअसल, बाइडन अमेरिका को फिर इसमें शामिल करना चाहते हैं। रॉन कालिन को चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया गया है।

Related Articles

Back to top button