LIVE TVMain Slideजम्मू कश्मीरदेश

जम्मू कश्मीर में हुई भारी बर्फबारी न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम

दक्षिण भारत के 3 राज्य आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार और गुरुवार के बीच चक्रवात ‘निवार’ के आने की आशंका के मद्देनजर प्राधिकारी इससे निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं। दूसरी ओर कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई।

तूफान का सामना करने की तैयारी : चक्रवाती तूफान निवारा को देखते हुए कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने सोमवार को यहां बैठक की और तूफान के मद्देनजर अनेक उपायों पर विचार करने के साथ ही संबंधित राज्य सरकारों समेत अनेक पक्षों को प्रभावित क्षेत्रों में किसी की जान नहीं जाने देने और सामान्य स्थिति जल्द बहाल करने का निर्देश दिया। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ ने 30 दलों को तैनात किया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।

देश के 12 राज्यों में 2 से 3 मई को चक्रवाती तूफान की संभावना, ये राज्य हैं शामिल - 24Ghante Online | DailyHunt

कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। घाटी के ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हुई जिसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया।

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई पर स्थित इलाकों के लिए ‘ऑरेंज’ चेतावनी जारी की जिसमें प्रशासन और लोगों से सतर्कता बरतने और तैयार रहने को कहा गया है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और सोनमर्ग-द्रास अक्ष पर कुछ स्थानों पर, कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई।

कश्मीर में बर्फबारी के बद उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, तीन दक्षिणी राज्यों में  चक्रवात की

अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान चार इंच तक बर्फ गिरी, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में दस सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। दिल्ली में टूटा 17 साल का रिकॉर्ड : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 17 साल में इस महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार आज शहर का न्यूनतम तापमान डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक रहने की संभावना।

Heavy Snowfall In Jammu Kashmir Srinagar Records 3 Degree Celsius  Temperature - जम्मू-कश्मीर ने ओढ़ी बर्फ की चादर, मैदानी इलाकों में छाए रहे  बादल, श्रीनगर में पारा लुढ़ककर तीन ...

मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है। राज्य के बाकी इलाकों में भी अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है। हरियाणा के हिसार में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान (5.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया, जबकि पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कश्मीर में सफेद आफत, भारी बर्फबारी से एयरपोर्ट-हाईवे बंद, देश से टूटा  संपर्क - jammu and kashmir snowfall in valley disrupts traffic movement  national highway closed - AajTak

यूपी में शीतलहर : पछुआ हवा चलने से पिछले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी तब्दीली आई है और राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर चली। हालांकि आने वाले एक—दो दिन में तापमान कुछ सामान्य होने की संभावना है।

Severe Cold In The Mountains Heavy Rain And Snowfall Expected From Today -  जम्मू-कश्मीरः पहाड़ों में कड़ाके की ठंड, श्रीनगर सर्द, आज से भारी बारिश और  बर्फबारी के आसार - Amar Ujala

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली तथा आगरा मण्डलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया। इसके अलावा अयोध्या, कानपुर, लखनऊ तथा मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से कम रहा।
इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Related Articles

Back to top button