Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

हेलेन के रीमेक में ये अभिनेता निभाएगा जाह्नवी कपूर के पिता का किरदार :-

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अपने छोटे फिल्मी सफर में बड़ा नाम कमा लिया है. उनकी पिछली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. अब खबर है कि मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ के हिंदी रीमेक में वो नजर आने वाली हैं. उनके अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे मगर अब ये कन्फर्म हो गया है कि बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की अगली फिल्म, ‘हेलेन’ की रीमेक होगी |

Janhvi Kapoor signs the Hindi remake of Malayalam film Helen, Manoj Pahwa  to play her father?
इस रीमेक से जुड़ी जो बड़ी खबर सामने आ रही है वो ये है कि दिग्गज अभिनेता मनोज पाहवा ‘हेलेन’ फिल्म के हिंदी रीमेक में जाह्नवी के पिता का किरदार निभाएंगे. खबरों के अनुसार मनोज पाहवा इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर काफी उत्साहित थे और उन्होंने फिल्म के लिए हां करने में बिल्कुल भी देर नहीं की. बोनी कपूर और मनोज पाहवा में अच्छे संबंध हैं. मनोज पाहवा बोनी कपूर की फिल्म ‘वॉन्टेड में भी नजर आए थे जिसमें उन्होंने ‘सोनू गेट्स’ का किरदार निभाया था |

रिपोर्ट्स के अनुसार जाह्नवी कपूर ‘हेलेन’ के रीमेक का अधिकतर हिस्सा लखनऊ में शूट करेंगी. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में भी इस फिल्म की शूटिंग होगी. शूटिंग अगले 2-3 महीने में शुरु हो जाएगी. फिल्म के शूटिंग से जुड़ी तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. इस फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियो और बोनी कपूर करेंगे जबकि फिल्म का निर्देशन माथुकुट्टी जेवियर करेंगे जो ओरिजनल फिल्म के भी निर्देशक थे.’हेलेन’ एक युवा नर्स की कहानी है जो कनाडा में रीलोकेट होना चाहती है मगर कुछ ऐसी स्थिति पैदा होती है जब वो एक रोज काम से घर ही नहीं लौटती और कहीं गायब हो जाती है |

Related Articles

Back to top button