LIVE TVMain Slideखबर 50देशप्रदेश

उत्‍तर भारत को ठंड ने लिया अपनी चपेट में दिल्‍ली का न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने उत्‍तर भारत में सर्दी बढ़ा दी है। जम्‍मू और कश्‍मीर के अधिकतर हिस्‍से में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके बाद दिल्‍ली में ठंड ने 17 साल का रेकॉर्ड तोड़ दिया। सोमवार को दिल्‍ली का पारा सिर्फ 6.3 डिग्री रहा जो सामान्‍य से 5 डिग्री कम था।

यह पिछले 17 साल में नवंबर के महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है। मंगलवार को भी कोहरा छाया रहा और सूरज के दर्शन दुर्लभ रहे। मौसम विभाग ने न्‍यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई है। ठंड के मामले में दिल्‍ली का मुकाबला शिमला और मनाली जैसे हिल स्‍टेशंस से हो रहा है। तीनों जगहों के तापमान में कोई खास अंतर नहीं है।

देश की 10 सबसे ठंडी जगहें

जगह औसत तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
लेह -3
गुलमर्ग -2
करगिल 0
श्रीनगर 3
काजीकुंड 3
बनिहाल 4
मनाली 4
माउंट आबू 7
शिमला 7
दार्जिलिंग 8
गंगटोक 8

दिल्ली में नवंबर के महीने में पिछले साल 11.5 डिग्री सेल्सियस, 2018 में 10.5 डिग्री सेल्सियस और 2017 में 7.6 डिग्री सेल्सियस सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। नवंबर में अब तक का सबसे कम 3.9 डिग्री सेल्सियस तापमान 28 नवंबर 1938 को दर्ज किया गया था। एक तो पहाड़ों में बर्फबारी, ऊपर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते दिल्‍ली में ठंड और बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 नवंबर को भी आंशिक तौर पर बादल दिखेंगे। वहीं 26 नवंबर को बूंदाबांदी की संभावना भी है। इसके बाद 27 नवंबर से न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट शुरू हो जाएगी।

Delhi-Cold-Pics

कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया है। जम्मू और सोनमर्ग-द्रास अक्ष पर कुछ स्थानों पर, कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई। अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान चार इंच तक बर्फ गिरी, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में दस सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई।

राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा फ्रीजिंग पॉइंट (0 डिग्री) के करीब पहुंच गया है। राज्य के बाकी इलाकों में भी अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक आर एस शर्मा के अनुसार, 24-25 नवंबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु तथा आसपास के क्षेत्रों में 24 नवंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा 25 नवंबर को इन जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

IMD-Weather

आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पिछले सप्ताह उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण वहां से आयी ठंडी हवा के कारण उत्तर प्रदेश में तापमान में गिरावट आई है, इससे ठंड बढ़ गई। हालांकि आने वाले एक-दो दिन में तापमान कुछ सामान्य होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश होगी। इससे उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा।

Related Articles

Back to top button