सर्जिकल स्ट्राइक के बयान पर ओवैसी ने बीजेपी पर किया पलटवार कहा पहले चीन पर करें प्रहार
तेलंगाना में बीजेपी के प्रेजिडेंट और सांसद बंडी संजय कुमार ने हैदराबाद के ओल्ड सिटी इलाके में “घुसपैठियों” पर “सर्जिकल स्ट्राइक” की धमकी दी थी. कुमार की इस टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और सत्तारूढ़ टीआरएस और एआईएमआईएम ने इस बयान की तीखी आलोचना की है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए बीजेपी को पुराने शहर में पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करने की चुनौती दी है. औवेसी ने अपने बयान में कहा है कि मैं बीजेपी को 24 घंटे देता हूं, उन्हें बताने दें कि पुराने शहर में कितने पाकिस्तानी रह रहे हैं
बीजेपी नेता की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए औवेसी ने बीजेपी नीत राजग सरकार को चीन की पीएलए पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की चुनौती दी. ओवैसी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि जिसने यह बयान दिया है, मैं प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि चीन की पीएलए ने लद्दाख में हमारी जमीन का अतिक्रमण किया है. श्रीमान मोदी क्या आप हमारी जमीन पर कब्जा करने वाले चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक नहीं करेंगे.
बीजेपी नेता की इन टिप्पणियों की टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने तीखी आलोचना करते हुए पूछा कि क्या गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी अपनी पार्टी के सहयोगी की “निंदनीय” और “घृणित” टिप्पणियों की निंदा करेंगे. रामा राव ने कहा कि केंद्र में सत्ता में होने के नाते, बीजेपी नेताओं को गरीबी और बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर सर्जिकल स्ट्राइक करना चाहिए. रामा राव ने लोगों से ऐसी “घटिया राजनीति” के चक्कर में न पड़ने की अपील की.