मोदी ने लालू यादव पर जेल से विधायक तोड़ने का लगाया आरोप तो आरजेडी ने बताया ‘अफवाह मियां का भंडूलपन :-
बिहार विधानसभा में स्पीकर पद के लिए होने वाले चुनाव से ठीक एक दिन पहले यानि मंगलवार रात को बीजेपी नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर गम्भीर आरोप लगाया कि वे बिहार में एनडीए की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी ने मंगलवार देर शाम ट्वीट करते हुए लिखा कि,’ लालू यादव रांची से एनडीए के विधायकों को फोन कर रहे हैं और उन्हें मंत्री पद देने का वादा कर रहे हैं. जब उन्होंने 8051216302 पर रिंग किया तो लालू ने सीधे फोन उठाया. उन्होंने (सुशील मोदी) लालू यादव से कहा कि जेल से यह गंदा खेल न खेलें, आप कामयाब नहीं होंगे.’ सुशील मोदी के आरोपों के बाद आरजेडी ने पलटवार किया है |
सुशील मोदी का यह खुलासा बेहद सनसनीखेज है क्योंकि बुधवार को बिहार विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होना है. एनडीए खेमे से बीजेपी विधायक विजय कुमार सिन्हा और महागठबंधन के तरफ से आरजेडी विधायक अवध बिहारी सिंह स्पीकर पद के लिए मैदान में हैं. ऐसे में लालू प्रसाद के तरफ से एनडीए विधायकों को तोड़ने की साजिश का आरोप बेहद गंभीर है.
अब यह समझिए कि सुशील मोदी द्वारा लगाया गया आरोप क्यूं गंभीर है और अगर यह सच हुआ तो क्या है सकता है? दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम को देखा जाए तो एनडीए को 125 सीटें मिली हैं, जबकि महागठबंधन के पास 110 सीट है. ऐसे में महागठबंधन को सरकार बनाने को लिए मजह 12 सीट की जरूरत है. इस परिस्थिति में अगर सुशील मोद का आरोप सही निकला और एनडीए विधायकों में टूट हुई तो सरकार गठन के बाद भी परिणाम पलट सकता है और महागठबंधन सरकार बना सकती है |