आमिर खान की बेटी कर रही फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट :-
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इरा भले ही अपने पिता की तरह फिल्मी दुनिया में एक्टिव नहीं हैं। इसके बावजूद वो अपनी पर्सनल लाइफ के चलते लगातार चर्चा में रहती हैं। इरा खान पिछले काफी लंबे समय से मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं। लगभग दो साल तक मिशाल के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2019 में अपने रिश्ते को खत्म कर दिया। रिलेशनशिप खत्म करने के बाद इरा ने अपना सारा ध्यान डायरेक्शन की तरफ लगाया। हालांकि इस बीच चर्चा यह है कि इरा खान को एक बार फिर अपना प्यार मिला है।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरा खान एक फिर रिलेशनशिप में हैं। इस बीच इरा ने अपने रिलेशनशिप को काफी सीक्रेट रखा है। आमिर खान की बेटी इरा पिछले छह महीनों से अपने पिता आमिर खान के फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं। जाहिरा तौर पर इस लॉकडाउन के दौरान जब इरा खान ने अपनी बॉडी पर काम करने के बारे में सोचा तभी दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। उन्होंने महाबलेश्वर में इरा खान के फार्महाउस में एक-दूसरे के साथ छुट्टियां मनाई हैं। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर लगभग सभी त्योहार मनाए। इरा ने नुपुर शिखर अपनी मां रीना दत्ता से भी मिलवाया। सूत्रों के यह भी मनना है कि इरा और नुपुर शिखर एक दूसरे के लिए काफी सीरियस भी हैं।