LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशव्यापार

पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं आई गिरावट पेट्रोल 11रू. जाने डीजल के दाम ?

तेल विपणन कंपनियों ने 1 दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम फिर बढ़ाए। देश के 4 बड़े महानगरों में गुरुवार को डीजल 20 से 22 पैसे और पेट्रोल 11 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हुआ है।

लगातार 5 दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने के बाद बुधवार को दोनों ईंधनों की कीमतें स्थिर रहीं थी। इन 5 दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। 20 नवंबर को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी।

petrol ; diesel ; petrol-diesel price today ; Petrol-diesel prices increased for fourth consecutive day, petrol in Delhi reached 81.53 and diesel at Rs 71.25 per liter | देश में पेट्रोल की

दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 11 और डीजल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 81.70 रुपए जबकि डीजल 71.62 रुपए प्रति लीटर और वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 78.12 रुपए प्रति लीटर हो गए। कोलकाता में पेट्रोल 83.26 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.19 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.74 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.08 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।

Related Articles

Back to top button