Main Slideदेशबड़ी खबर

रात दो बजे दक्षिणी तट से टकरा सकता है तूफान निवार, चेन्नई एयर पोर्ट कल के लिए बंद, तमिलनाडु में 1 लाख लोगों को किया शिफ्ट :-

 

बंगाल की खाड़ी से उठा निवार तूफान अभी पुडुचेरी से 120 किलोमीटर दूर है और इसकी रफ्तार 11 किमी/घंटा है। आज रात 2 बजे के बाद यह दक्षिणी तट से टकरा सकता है। इसके बाद तूफान कराईकल (आंध्र प्रदेश) और महाबलीपुरम (तमिलनाडु) को पार करेगा

यहां से गुजरते वक्त 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। राहत और बचाव कार्यों के लिए आईएनएस ज्योति पहले ही तमिलनाडु पहुंच चुका है और आईएनएस सुमित्र विशाखापट्टनम से रवाना हो चुका है।

निवार के चलते चेन्नई एयरपोर्ट आज शाम 7 बजे से कल सुबह 7 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे पहले 26 फ्लाइट कैंसिल कर दी गई थीं। चेन्नई में कई जगहों पर पावर कट भी किया गया है। तमिलनाडु के 16 जिलों में 26 नवंबर तक छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

रात 2 बजे के बाद तट से टकराएगा निवार: तमिलनाडु में 1 लाख लोग शिफ्ट किए गए,  16 जिलों में कल छुट्टी; नेवी के 2 जहाज स्टैंडबाई पर – Knowledge Press

चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विलुपुरम, नागापट्टनम, थिरुवरूर, चेंगालपट्टू और पेरम्बलोर जैसे शहर शामिल हैं। तमिलनाडु से एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और पुडुचेरी से 7 हजार लोगों को शिफ्ट किया गया है। निवार को बेहद गंभीर कैटेगरी में रखा गया है।

एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने कहा कि पिछले दो दिन से हमारी टीमें ग्राउंड पर हैं। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र में हमने 25 टीमें तैनात की हैं। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। चेन्नई में लगातार बारिश, करुणानिधि के घर में भरा पानी: चेन्नई में पिछले 24 घंटे से बारिश हो रही है। कई इलाकों में पानी भर गया है। पूर्व सीएम करुणानिधि के घर में भी पानी भर गया। चेन्नई प्रशासन को 2015 की बाढ़ का सबक याद है, इसलिए 90% भर चुके चेंबरमबाक्कम डैम के गेट खोल दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button