विदेश
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना टीके की नई जानकारी दी
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना टीके को लेकर नई जानकारी दी। उन्होंने कहा, हाल ही में एक टीके को विकसित करने में अच्छे परिणाम मिले हैं और इनमें से कई टीके असाधारण रूप से प्रभावी दिखते हैं।
उन्होंने कहा कि दिसंबर के अंत में और जनवरी के शुरू में टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही कहा फिर हमें पूरे देश को जल्द से जल्द टीकाकरण करने के लिए एक वितरण योजना बनाने की आवश्यकता होगी, जो हम करेंगे, लेकिन इसमें समय लगेगा।