दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी :-
देश में लगातार केस बढ़ रहे हैं। इसी बीच अब दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की भी कोरोना रीपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होने खुद ट्वीट कर दी। उन्होनें लोगों से अपील की है की उनके संपर्क में आए लोग कोरोना टेस्ट करवा लें।
गोपाल राय ने जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘शुरूआती लक्षणों के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संर्पक में आए हैं, कृपया वो अपना ध्यान रखें और टेस्ट करवा लें।’
गौरतलब है की देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5246 नए केस सामने आए थे। इसके बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5 लाख 45 हजार 787 हो गई है। इसी बीच राजधानी में अब तक 8720 लोगो की जान जा चुकी है। वहीं अब तक कुल 4,98,780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।