Main Slideदेशबड़ी खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

ऑस्कर के लिए भेजी जाएगी मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू :-

मुंबई। 93वें अकादमी पुरस्कार के लिए भारत की ओर से मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी के लिए भेजा जाएगा। ऑस्कर के लिए शकुंतला देवी, शिकारा, गुंजन सक्सेना, भोंसले, गुलाबो सिताबो, सीरियस मैन, बुलबुल, कामयाब, द पिंक स्काई समेत मराठी फिल्म बिटरस्वीट और डिसाइपल भी रेस में शामिल थीं।

भारत ने मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' को ऑस्कर में भेजा » Cricket Hardin

माओइस्ट पर बनी है फिल्म

जल्लीकट्टू एक ड्रामा थ्रिलर है और देश और दुनिया में इस फिल्म की खूब तारीफ हुई है। 63 वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में 78 देशों से 229 फिल्मों को शामिल किया गया था। इसी फेस्टिवल में जल्लीकट्टू की भी स्क्रीनिंग हुई थी। ये फिल्म एस हरीश और आर जयकुमार की किताब माओइस्ट पर आधारित है। ये फिल्म इंसान और जानवरों के बीच इमोशन को बखूबी दिखाती है। लिजो जोस पेल्लीसेरी ने फिल्म का निर्देशन किया है।

Related Articles

Back to top button