Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर

मांझी और मुकेश सहनी को अपने पक्ष में करने की थी कवायद लालू ने उनको भी फोन करके लुभाया था :-

बिहार की राजनीति में लालू का फोन इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पर खूब राजनीति हो रही है. सत्ता पक्ष विपक्ष पर हमलावर है. वहीं एनडीए के भीतर भी सवाल उठने लगे हैं. लालू प्रसाद ने एनडीए की सरकार गिराने और महागठबंधन के स्पीकर के लिए वोट देने के लिए बीजेपी के साथ-साथ जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी और उनके नेताओं को कॉल किया था. लेकिन दोनों नेताओं से इस बात को छिपाया या नहीं. जब बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इसका खुलासा किया तो अब दोनों नेता भी सामने आए और स्वीकार कर रहे हैं कि उनके पास भी लालू प्रसाद का कॉल आया था. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि पहले जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी ने इसका खुलासा क्यों नहीं किया. आखिर उनके मन में क्या चल रहा था |

Bihar Assembly Election Former Chief Minister of bihar JitanRam Manjhi has  moved closer to JDU Mukesh Sahni of the developing human party who was in  the Grand Alliance looks stranded

जीतन राम मांझी ने इस पूरे मसले पर दावा किया हैं कि लालू प्रसाद ने कई बार हमारे लोगों को कॉल किया था और कहा था कि मांझी से बात करा दीजिए. लेकिन हमने उनसे बात नहीं किया. बिहार की सत्ता में आने के लिए हम उनका साथ नहीं दे रहे. उनकी नियत गलत काम करने रही है. मगर सवाल लाजिमी है कि उनकी इस मामले पर मांझी देर से इस बात का खुलासा क्यों कर रहे हैं |

जीतन राम मांझी के बाद मुकेश सहनी ने भी खुलासा किया है कि उनके पास भी लालू प्रसाद का कॉल आया था. लेकिन दोनों के बीच क्या बात हुई उसके बारे में बताने से सहनी ने इनकार किया. सहनी ने कहा कि समय आएगा तो इसका जवाब दिया जाएगा. फिलहाल मुझ पर नीतीश कुमार ने भरोसा जताते हुए मंत्री बनाया हैं. उस जिम्मेवारी को मैं निभाने में जुटा हूं |

पूरे मामले पर विवाद तब बढ़ा है जब लालू प्रसाद ने बीजेपी विधायक ललन पासवान को सीधे कॉल किया. इस पर विधायक ने प्रणाम किया. उसके बाद लालू प्रसाद बोल रहे हैं कि सुनो हमलोग तुमको आगे बढ़ाएंगे. कल जो स्पीकर का चुनाव है उसमें साथ दो. कल हमलोग इसको गिरा देंगे. इस पर विधायक कहते हैं कि हम तो पार्टी में हैं सर. इस पर लालू प्रसाद कहते हैं कि तुम गैर हाजिर हो जाओ, बोल देना की कोरोना हुआ है. इसके बाद तो स्पीकर हमारा होगा तो हम देख ही लेंगे |

Related Articles

Back to top button