बोलीं राबड़ी देवी- सुशील मोदी के पास अब कोई काम नहीं है, इसलिए वो ऐसी हरकतें कर रहे हैं :-
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू यादव का नंबर ट्विटर पर डालकर बिहार की राजनीति ही गरमा दी है. अब इसी कड़ी में कल लालू यादव का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें उन्होंने बीजेपी विधायक ललन पासवान से बातचीत की. और उन्हें पार्टी मंत्री बनाने का लालच भी दिया |
इस बात को लेकर जहां पक्ष जांच की मांग कर रहा है तो वहीं विपक्ष इसे बेबुनियाद बता रहा है. इसी कड़ी में लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी ने कुछ अलग ही बयान दिया है. राबड़ी देवी ने कहा है कि सुशील मोदी के पास कोई काम नहीं इसीलिए वो ऐसी हरकतें कर रहे हैं |
आपको बता दें कि यहां राबड़ी देवी के ऐसा कहने का आशय यह है कि सुशील मोदी ने ही ट्विटर पर उस नंबर को जारी किया था, जिससे लालू यादव विधायकों को कॉल कर अपनी पार्टी में आने का ऑफर देते थे. हालांकि अब ट्विटर ने सुशील मोदी के उस ट्वीट को डिलीट कर दिया है लेकिन बिहार की राजनीति में इस बात को लेकर हलचल तेज हो गयी है |