विदेश
पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो भी हुए कोरोना संक्रमित
पाकिस्तान के प्रमुख विपक्षी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के 32 वर्षीय प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो का बेटे बिलावल वायरस से संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में हैं।
बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर कहा, मैं कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गया हूं और हल्के लक्षणों के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हूं। मैं घर से काम करना जारी रखूंगा और वीडियो लिंक के जरिए पीपीपी स्थापना दिवस को संबोधित करूंगा।