Main Slideदेशबड़ी खबर

लालू का सबसे करीबी इरफान हो गया फरार पुलिस की जारी है जांच :-

बिहार में सियासी सरगर्मी इन दिनों तेज है. विधानसभा सत्र के दौरान जहां पक्ष और विपक्ष का तकरार है तो दूसरी तरफ लालू यादव का फोन भी सुर्खियों में है. सत्ता पक्ष पर हमलावर होने की विपक्षी रणनीति लालू के आडियो के सामने धरी रह गयी. विधानसभा के स्पीकर चुनाव को लेकर पहले घमासान देखने को मिला. जब विधानसभा अध्यक्ष पद के निर्वाचन से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए थे. बता दें कि इस बार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर थी. नतीजों के बाद भले ही एनडीए को जीत मिल गई हो लेकिन विपक्ष में बैठी महागठबंधन भी ताकतवर हो गयी है.जब विधानसभा का सत्र चल रहा है इस बीच विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव से ऐन पहले लालू प्रसाद का एक ऑडियो वायरल हो गया. जिसमें वह भाजपा विधायक ललन पासवान से बातचीत कर रहे हैं. हालाकि इस ऑडियो को लेकर लाइव सिटीज किसी तरह की पुष्टि नहीं करता. मगर यह वीडियो बवाल तो मचा रही है |

रांची: लालू प्रसाद की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव,सेवादार की रिपोर्ट पॉजिटिव

फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर रांची जेल के आईजी ने जांच बिठा दिया है. वहीं जांच से पूर्व लालू का सेवादार इरफान अंसारी की फरार होने की खबर आ रही है. बतााया जाता है कि जिस नंबर से लालू प्रसाद ने एनडीए के विधायक से बात की वह इरफान के नाम पर ही था. इरफान लालू के सेवादार के साथ-साथ पार्टी में महासचिव के पद पर भी हैं. यह शख्स लालू के साथ साए की तरह रहता है. लेकिन ऑडियो वायरल होने के बाद इरफान फरार हो गया है और उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया है. लालू के सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर और रात के खाने की जिम्मेवारी सबकुछ इरफान के ही हवाले रहता है |

अब इस मामले पर घिरने के बाद फजीहत होता देख झारखंड जेल आईजी वीरेंद्र भूषण ने इस मामले की जांच का आदेश दे दिया है. जेल आईजी ने रांची डीसी और एसएसपी के साथ ही रांची जेल के अधीक्षक को भी कहा कि जो भी ऑडियो मीडिया में चल रहा है उसकी जांच कर रिपोर्ट सौंपी जाए. यह भी कहा गया है कि यह सुरक्षा के मामले में लापरवाही ठीक नहीं है. सुरक्षा में तैनात जवानों को भी कहा गया है कि बिना अनुमति कोई भी लालू से मिल नहीं पाए |

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल से विधायकों को अपने साथ आने के लिए कह रहे थे. ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के पीरपैंती सीट से विधायक ललन पासवान को लालू यादव कॉल कर रहे हैं और स्पीकर के लिए होने वाली वोटिंग से अनुपस्थित होने को कह रहे थे. हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की एनबीटी पुष्टि नहीं करता है |

Related Articles

Back to top button