Main Slideदेशप्रदेशबड़ी खबर
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत :-
जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत उचेहरा मार्ग पर नंदहा गांव के पास दो मोटर साइकिल सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। दोनांे युवक बिना नंबर की मोटर साइकिल में सवार थे। जानकारी अनुसार मृतकों की शिनाख्त राजकरण कोल और सतीष कोल निवासी बैरठिया के रूप में की गई है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के शव को अस्पताल में पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। वहीं अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।